तानाशाह भाई से एक कदम आगे निकली उनकी बहन, दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री को दे डाली ये चेतावनी

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग ने अपने देश के कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर  को निशाना साधा।

बता दें कि दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने हाल ही में कहा था कि यह मानना मुश्किल है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस महामारी से निपटने के साझा प्रयास संबंधी हमारे प्रस्ताव के प्रति भी उदासीन रहा है। इस पर किम जोंग की बहन ने कहा, पड़ोसी देश को इन अनर्गल टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए। दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री दोनों देशों के खराब रिश्तों को और भी बदतर करना चाहती हैं।

साथ ही ऐसी टिप्पणियों के परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। इससे पहले दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने सप्ताहांत में कहा था कि यह मानना मुश्किल है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।