उत्तराखंड़ में इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए गठित की गई विधानसभा की एक समिति

उत्तराखंड़ में स्थानीय विकास प्राधिकरणों को समाप्त कर, उनके स्थान पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का गठन करने संबंधी विषयों की जांच के लिये विधानसभा की एक समिति गठित की गई है।

राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2005 के नियम 188 के अंतर्गत विधानसभा की एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति स्थानीय विकास प्राधिकरणों को समाप्त करने एवं उनके स्थान पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों का गठन करने संबंधी विषयों की जांच करके अपना प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेगी।

अग्रवाल ने बताया कि इस समिति के सभापति बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास होंगे। इनके साथ विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, ममता राकेश, महेंद्र भट्ट, करण माहरा, शक्ति लाल शाह और ऋतु खंडूरी भूषण समिति के सदस्य होंगे।