उत्तराखंड में चार दिन की बर्फबारी के बाद खुला मौसम, लोगों की मुश्किलें अभी भी बरकरार

उत्तराखंड में चार दिन की बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया। लेकिन, लोगों की मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं। दर्जनों सड़कों पर मंगलवार को भी यातायात ठप रहा। ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल रास्ते भी बर्फबारी से बंद हैं। उत्तरकाशी जिले में पिछले चार दिनों से बंद गंगोत्री हाईवे को मंगलवार को गंगोत्री तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। लेकिन यमुनोत्री हाईवे पर राड़ी टॉप के आसपास 12 किमी क्षेत्र में बर्फबारी से सड़क बंद हैं। जिले में आठ और सड़कें भी बंद चल रही हैं।

उधर, देवप्रयाग के पास साकनीधार में चट्टान दरक जाने से बदरीनाथ हाईवे तीन घंटे तक बंद रहा। राजमार्ग बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यहां नियमित बस सेवाएं भी हाईवे पर फंसी रहीं। सतपुली दूधारखाल मोटर मार्ग दंगलेश्वर मंदिर के पास बंद हो जाने से लोगों को नयार नदी पारकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर साकनीधार के पास ऑलवेदर रोड का मलबा आने से सड़क बाधित हो गई। एनएच कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया। रास्ता खुलने के बाद ही देर रात साढ़े आठ बजे यहां आवाजाही सुचारु हो सकी। बीते सोमवार को करीब साढ़े पांच बजे भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के साकनीधार के निकट ऑलवेदर रोड का पथरीला मलबा दरक गया था। तब वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। पुलिस ने मलेथा और देवप्रयाग-गजा सड़क पर यातायात को डायवर्ट कर दिया।