इस सुपरहिट सीरियल के 5 साल पुरे, सृति-शब्बीर ने अपने फैंस का अदा किया शुक्रिया

आप सभी को बता दें कि सृति झा  शब्बीर आहलूवालिया टीवी के जाने माने कलाकार है इसी के साथ आप सभी दोनों को देख रहे होंगे दोनों सीरियल कुमकुम किस्मत में नजर आते हैं  दोनों की केमेस्ट्री की दाद हर कोई देता है ऐसे में टेलीविजन की संसार के इस सुपरहिट सीरियल को जी टीवी पर वर्ष 2014 से ही ऑन एयर किया जा रहा है  एक तरफ सृति प्रज्ञा बनकर लोगों के दिलों में खास स्थान बना चुकी है वहीं शब्बीर रॉकस्टार अभि के रुप में कई लड़कियों के दिलों पर राज करते है

आप सभी को बता दें कि इस सीरियल को 5 वर्ष पूरे हो चुके है  सृति-शब्बीर ने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया है जी हाँ, सृति ने इस सीरियल का एक कोलॉज बनाया है  कैप्शन में लिखा है कि ”कुमकुभ किस्मत प्यार  फन है मैंने इस शो के दौरान कई दोस्त  परिवार को पाया पिछले पांच वर्ष मेरे लिए बहुत ज्यादा खूबसूरत रहे है मैं इस शो की सबसे बड़ी फैन हूं इसके बाद सृति ने खुलासा किया है कि उन्हें ये सीरियल पसंद क्यों आता है? भगवान वारियां मेरे लिए एक गाने से बढ़कर है उन सभी लोगों का शुक्रियाजो पर्दे पर है  पर्दे के पीछे है हम सभी की ओर से आप सभी लोगों का शुक्रिया सभी को ढेर सारा प्यार एकता कपूर आपका शुक्रिया हम सभी को एक साथ लाने के लिए ”

आप सभी को बता दें कि सृति के बाद शब्बीर ने अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है शब्बीर ने लिखा है कि ”कुमकुम किस्मत को इतना सारा प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया इसी के साथ शब्बीर ने आगे लिखा है कि हम आशा करते है कि आपके प्यार से हम  भी आगे बढ़े  हम ऐसे ही आप सभी को एंटरटेन करते रहे ” वहीं इस शो की निर्माता ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है जो आप सभी देख सकते हैं