इस वजह से नन्हें फैन मुर्तजा अहमदी दो वर्ष में लगातार दूसरी बार घर छोड़ने पर हुए मजबूर

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के एक नन्हें फैन मुर्तजा अहमदी को अफगानिस्तान में तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी है. इस वजह से मुर्तजा दो वर्ष में लगातार दूसरी बार घर छोड़ने पर मजबूर है. 2016 में भी उसके परिवार को राष्ट्र छोड़ना पड़ा था. दरअसल, मुर्तजा ने दो वर्ष पहले प्लास्टिक की थैली से बनी अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी को पहना था. इसी से नाराज होकर तालिबान ने मुर्तजा को धमकी दे डाली.

बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ दिया

मुर्तजा के पिता आरिफ अहमदी ने बताया, “बेटे के अपहरण की धमकी मिलने के बाद मैंने पाक जाने का निर्णय किया था. वहां हमारे लिए जीना कठिन हो गया था. मैंने अपनी सारी संपत्ति भी बेच दी थी. वही बेटे को बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ दिया.” पर बाद में पैसे समाप्त होने के बाद आरिफ परिवार के साथ अफगानिस्तान वापस लौटे, लेकिन अब फिर से यंहा धमकियां मिल रही हैं.

बता दे मुर्तजा पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत का रहने वाला है. उसने 2016 में अपने घरवालों से मेसी की टी-शर्ट दिलाने को बोला था, लेकिन उसके घरवाले उसे खरीद पाने में असमर्थ थे. मुर्तजा के पिता मोहम्मद आरिफ अहमदी ने उसे नीले  सफेद प्लास्टिक के थैले से बनी अर्जेंटीना की जर्सी दी.  उसी के बाद उसके फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गये.इसके बाद तालिबान ने उसके घर पर बम गिराए. जान से मारने की धमकी दी. इससे मुर्तजा के परिवार को पाक जाना पड़ा था.