Venezuelan National Guard personnel take part in the launching ceremony of the "Plan Republica", the security operation for the presidential election on May 20, in Caracas, on May 15, 2018. (Photo by Luis ROBAYO / AFP) (Photo credit should read LUIS ROBAYO/AFP/Getty Images)

इस राष्ट्र में तख्तापलट करने की योजना बना रहा था अमेरिका

वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका के अपने समकक्ष पर ‘‘खुले तौर पर तख्तापलटने का आह्वान’’ करने का आरोप लगाया है डेल्सी रॉड्रिगेज ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘अमेरिकी घर जाओ! हम उन्हें अपने राष्ट्र के मामलों में दखल देने नहीं देंगे ’’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पोस्ट किया था वीडियो
इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ऐसा तानाशाह बताया था जिनके पास सत्ता में रहने का कोई वैध दावा नहीं है पेंस की इस टिप्पणी के जवाब में वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति की यह रिएक्शन आई है

वेनेजुएला के संचार मंत्री जॉर्ज रॉड्रिगेज ने पेंस पर ‘आतंकवादियों’ को बुधवार के प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने का आदेश देने का आरोप लगाया यह टकराव उस घटना के 24 घंटे बाद पैदा हुआ जिसमें काराकास के उत्तर में एक कमान चौकी पर सैनिकों के समूह ने मादुरो के विरूद्ध बगावत कर दी  सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर जनता से सड़कों पर निकलने  उनका समर्थन करने की अपील की गई

मादुरो के विरूद्ध हुए प्रदर्शन
चौकी को पुलिस  सेना ने घेर लिया जिसके बाद उन्होंने सेरेण्डर कर दिया इसके साथ ही 27 लोगों को अरैस्ट किया गया एक गैर सरकारी संस्था के मुताबिक राजधानी के आसपास कम से कम 30 अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को मादुरो के विरूद्ध प्रदर्शन हुए