इस योजना से अब मुफ्त में करे मेट्रो में सफ़र, जानिए ऐसे…

दिल्ली सरकार द्वारा स्त्रियों के लिए मुफ्त सफर की घोषणा के बाद डीएमआरसी के सामने इस योजना को अमलीजामा पहनाने की चुनौती है

डीएमआरसी वैसे इस योजना की तैयारियों में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि योजना की आरंभ ट्रायल के तौर पर होगी, बाद में फुलप्रूफ प्लान के साथ इसे लंबे समय के लिए लागू किया जाएगा

दिल्ली सरकार इस योजना को दो महीने के अंदर लागू करना चाहती है सरकार की जल्दीबाजी को देखते हुए डीएमआरसी दो से तीन योजनाओं पर कार्य कर रही है इन योजनाओं में महिला यात्रियों के लिए स्टेशनों पर अलग से काउंटर बनाकर उनके लिए गुलाबी टोकन जारी करने सहित अन्य विकल्प शामिल हैं बताया जा रहा है कि डीएमआरसी सरकार को इसके दुष्प्रभावों से भी अवगत कराएगी

1200 करोड़ आएगी योजना की लागत

सूत्रों के अनुसार महिला यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा पर सालाना 1200 करोड़ का खर्च आएगा हालांकि दिल्ली सरकार 1000 करोड़ का खर्च लेकर ही चल रही है डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर एक सर्वे भी कराएगी, जिसमें महिला यात्रियों की संख्या का आकलन किया जाएगा इसके आधार पर भीड़भाड़ होने वाली स्टेशनो पर एएफसी गेट की संख्या बढ़ाई जाएगी

NCR से सफर करने वाली स्त्रियों पर संशय बरकरार

एनसीआर के मेट्रो स्टेशनों से सफर करने वाली स्त्रियों को फ्री योजना का फायदा मिलेगा या नहीं इस पर भी अभी संशय बरकरार है सरकार ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है

 अलग काउंटर बनाने की योजना

फ्री योजना के लिए मेट्रो स्टेशनों पर स्त्रियों के लिए अलग काउंटर बनाने की भी योजना है यहां पर उन्हें टॉपअप दिया जाएगा हालांकि इससे मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की आसारहै इसके लिए मेट्रो स्टेशंस पर सुरक्षाकर्मियों  वॉलंटियर्स को बढ़ाने की आवश्यकता होगी

पिंक कार्ड जारी कर सकती है DMRC

सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी लंबी अवधि के लिए महिला यात्रियों के पंजीकरण का अभियान भी चलाएगी इसमें स्त्रियों को पिक कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे टोकन की व्यवस्था समाप्त की जा सके