इस मीटिंग में शामिल हो सकती है ममता बनर्जी, जानिए ये है वजह

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को आशा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को होने वाली मीटिंग में भाग लेंगी

कुमार ने शनिवार को बोला कि, ‘‘हमने उन्हें सारे आदर के साथ आमंत्रित किया है  मुझे अभी भी आशा है कि वह मेरा व्यक्तिगत निमंत्रण स्वीकार करेंगी  15 जून की मीटिंग में शामिल होकर नीति आयोग में  सुधार के लिए अपने विचार रखेंगी ’’

ममता बनर्जी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली मीटिंग में शामिल होने से मना करते हुए बोला है कि यह बेकार की कवायद है क्योंकि आयोग को प्रदेशों की योजनाओं के समर्थन के लिए किसी किस्म का अधिकार नहीं है मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं मीटिंग का नेतृत्व करेंगे इस मीटिंग में देश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जाएगा

ममता ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को लेटर लिखकर इस मीटिंग में शामिल नहीं होने के बारे में भी सूचित किया है ममता ने लेटर में लिखा है कि, ‘‘नीति आयोग के पास आर्थिक अधिकार नहीं है  उसके पास प्रदेशों की योजनाओं का समर्थन करने के लिए भी अधिकार नहीं हैं ऐसे में आयोग की मीटिंग एक बेमतलब की कवायद है ’’