इस महीने इंडियन पूंजी मार्केट में अब तक 5,400 करोड़ रुपये का अधिक का निवेश

विदेशी निवेशकों ने इस महीने इंडियन पूंजी मार्केट में अब तक 5,400 करोड़ रुपये का अधिक का निवेश किया है वैश्विक स्तर पर कच्चे ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट  रुपये में मजबूती इसकी वजह रही इससे पहले नवंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से पूंजी मार्केट (शेयर एवं ऋण) में 12,266 करोड़ रुपये का निवेश किया यह दस महीने का उच्चतम स्तर है

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 3 से 28 दिसंबर के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयर मार्केट में शुद्ध रूप से 1,900 करोड़ रुपये डाले  ऋण मार्केट में 3,577 करोड़ रुपये का निवेश किया इस प्रकार पूंजी मार्केट में कुल 5,477 करोड़ रुपये का निवेश किया गया औनलाइन म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म ग्रो के मुख्य परिचालन ऑफिसर(सीओओ) हरीश जैन ने कहा, “कच्चे ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट  डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से इंडियन पूंजी बाजारों में निवेश किया पिछले तीन महीनों में कच्चे ऑयल के दाम 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है ”

हालांकि, सात दिसंबर तक विदेशी निवेशक शुद्ध रूप से बिकवाल रहे उन्होंने शेयर मार्केट से 383 करोड़ रुपये की निकासी की जबकि इस दौरान ऋण मार्केट में 2,744 करोड़ रुपये का निवेश किया था मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “छह दिसंबर को भारी बिकवाली का दौर दिखा, जब विदेशी निवेशक 361 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे चाइना की कंपनी हुवावेई की मुख्य वित्त ऑफिसर की गिरफ्तारी के कारण संसार भर के बाजारों में गिरावट रही ”

उन्होंने कहा, “निवेशकों को भय है कि ऑफिसर की गिरफ्तारी से चाइना  अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर से कड़वाहट आ सकती है, जिससे आर्थिक वृद्धि को नुकसान हो सकता हैइस वर्ष अब तक विदेशी निवेशकों ने पूंजी मार्केट से 82,500 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है जिसमें शेयर मार्केट से 33,000 करोड़ रुपये से अधिक  ऋण मार्केट से 49,200 करोड़ रुपये की निकासी शामिल है