इस बैंक ने किया लांच किया पहली बार दो चिप वाला डेबिट-क्रेडिट, इस तरह कर सकेंगे प्रयोग

अलग-अलग डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने के झंझट से आपको मुक्ति मिलेगी. राष्ट्र में पहली बार एक कार्ड लांच हुआ है, जिसका प्रयोग लोग डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह से कर सकते हैं. इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड और पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हैं. Related image

इस बैंक ने किया लांच

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक ने डुओ कार्ड लांच किया है. इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार्ड की तस्वीर  जानकारी भी दी गई है. बैंक ने जो कार्ड लांच किया है, उसमें कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों के लिए दी गई हैं.

पहली बार दो चिप वाला कार्ड

इस कार्ड में दो ईएमवी चिप दी गई हैं. इसके साथ ही कार्ड में दो मैगनेटिक स्ट्रिप भी लगी हैं. ग्राहकों को दोनों कार्ड का इस्तेमाल करने पर एक ही स्टेटमेंट मिलेगा. वहीं ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट भी एक साथ मिलेगा. इन रिवार्ड प्वाइंट्स को ग्राहक साथ में भुना भी सकेंगे.

इससे ग्राहकों को सुविधा होगी  उन्हें दो कार्ड नहीं रखना होंगे. इंडसइंड बैंक ने एक बयान में बोला है कि इस कार्ड को एनाग्राम तकनीक के जरिए बनाया गया है. बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग प्रमुख सुमंत कठपालिया के मुताबिक हमारा लक्ष्य हमेशा ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना रहा है. अभी तक सभी बैंक क्रेडिट कार्ड  डेबिट कार्ड अलग-अलग जारी करते हैं. क्रेडिट कार्ड ग्राहक की मर्जी होने  अर्जी देने के बाद ही दिया जाता है. इंडसइंड बैंक की राष्ट्र में 1,410 शाखाएं  2,285 एटीएम हैं.

एटीएम पर मिलती है यह सुविधा

इंडसइंड के एटीएम पर ग्राहकों को पैसा निकालते वक्त करेंसी नोट चुनने का विकल्प भी दिया जाता है. ग्राहक 100, 200, 500, 2000 रुपये के करेंसी नोट का विकल्प चुनकर सरलता से कैश निकाल सकते हैं. यह सुविधा किसी अन्य बैंक के एटीएम में ग्राहकों को नहीं मिलती है.