इस फिल्ममेकर पर दर्ज हुई सेक्सुअल हैरेस्मेंट पर लिखित शिकायत

 कुछ समय पहले जहां #MeToo अभियान के तहत कई लोगों के नाम सामने आए थे उनमें से एक बड़ाथा लेकिन उस समय फिल्ममेकर भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था लेकिन अब वहीं उनके विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज होने का मामला सामने आया है

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सेक्सुअल हैरेस्मेंट (sexual harassment) की लिखित शिकायत दर्ज की गई है
यह शिकायत उन्हीं की कंपनी में कार्य करने वाली महिला ने की है महिला ने भूषण पर कई गंभरी आरोप लगाए हैं आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी हैलेकिन अब तक भूषण कुमार पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है

बता दें कि ‘टी-सीरिज’ के प्रमुख भूषण कुमार पर बीते वर्ष के अक्टूबर महीने में ट्विटर पर एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया था कि कुमार ने उनके ‘प्रोडक्शन हाउस’ की तीन फिल्मों के गीत गाने के बदले उनसे यौन संबंध बनाने को बोला था

महिला ने आरोप लगाया कि उसने जब कुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो भूषण ने इस बारे में किसी को बताने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी कुमार ने मीडिया हुई एक वार्ता में बोला था, ‘मैं यह जानकर चिंतित  दुखी हूं कि एक अज्ञात शख्स ने मेरा नाम ‘#MeToo’ अभियान में खींचा है मेरे विरूद्ध आरोप आधारहीन है मेरी छवि हमेशा साफ रही है  मैं हमेशा पेशेवर रहा हूं ट्वीट का प्रयोग मुझे अपमानित करने  मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है ’

हालांकि यह नहीं बोला जा सकता कि यह शिकायत करने वाली महिला  सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाली महिला एक ही है या कोई अन्य महिला है