इस नीम के पेड़ में है मां शीतला का वास, लोग करते है पूजा तो निकलता है दूध

UP के आगरा जिले में एक नीम के पेड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ग्रामीण इस नीम के पेड़ की पूजा कर रहे हैं। नीम के पेड़ से दूध की धारा निकलने के बाद से ये पेड़ ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बन गया है। ये पेड़ गांव के चरण दास के आंगन में लगा हुआ है।

Image result for नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

चरण दास का कहना है कि उसे सपने में कोई देव आए थे जिन्होंने उसे नीम के पेड़ से दूध की धारा बहने की बात कही। जब चरण दास ने पेड़ से दूध निकलते हुए देखा तो उसने सभी ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने भी इसे भगवान का चमत्कार मान कर भजन कीर्तन करना चालू कर दिया है। इस दूध से लोगों की बीमारियां ठीक हो रही हैं।  मां शीतला का रूप माने जाने वाले इस नीम के पेड़ से लगातार दूध के निकलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और फिर आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया और लोग वहां पर पहुंचकर नीम के पेड़ की आराधना करने लगे। कोई नीम के पेड़ की आराधना में जुट गया तो कोई शीतला मैया मानकर उसकी परिक्रमा कर रहा था।Image result for नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

इस नीम के पेड़ में दूध निकलने की खबर मिलते ही वहां पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।  क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या जवान और क्या महिलाएं, सभी पूजा पाठ में मशगूल थे। स्कूल के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं भी आस्था के इस समुंदर में गोते लगाने लगे।Image result for नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

स्थानीय लोग धूप अगरबत्ती और फूल माला लेकर माता शीतला की आराधना करने में जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिनों यहां पर माता शीतला का जगराता हुआ था और पूरी श्रद्धा के साथ लोगों ने मां शीतला का आह्वान किया था। शायद यही वजह है की मां शीतला प्रसन्न हुई हैं और इस नीम के पेड़ में प्रकट होकर लोगों का कल्याण करने के लिए आई हैं। अब इसे माता शीतला का चमत्कार कहें या फिर कोई भौतिक प्रक्रिया लेकिन स्थानीय लोग यहां पर इसे मां भगवती का प्राकट्य मान रहे हैं।