इस देश में लोग पहुचे आधी रात को कोरोना वैक्सीन लगवाने , कोई नाइट ड्रेस में तो कोई…

खास बात यह कि इस दौरान टीका प्राथमिकता समूह से बाहर के लोगों को लगाया गया, जबकि अमेरिका में अभी प्राथमिक समूह के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉडर्ना के टीके की 1600 खुराकों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था।

इसके कारण सुबह तक लगातार 12 घंटे के दौरान 1600 स्थानीय लोगों को टीका लगाया गया। गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को लगाया जा रहा है, जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए बहुत कम तापमान की जरूरत पड़ती है।

थोड़ी ही देर में सिएटल के दो मेडिकल सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइनें लग गईं। कोई पाजामे में, कोई नाइट ड्रेस में, तो कोई-कोई नहाने वाले कपड़े में ही कतार में खड़ा हो गया।

अमेरिका के सिएटल शहर स्थित एक अस्पताल में वैक्सीन से भरे एक फ्रीजर के अचानक खराब होने पर स्थानीय लोगों को आधी रात को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया गया।

वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए गत गुरुवार रात 11 बजे लोगों को मैसेज भेजकर बुलाया गया। ऐसे में लोग जिस कपड़े में थे, उसी कपड़े में वैक्सीन लगवाने के लिए दौड़ पड़ा।