इस देश में जन्मा 80 साल का बच्चा, हिल गए डॉक्टर , कहा ऐसा तो…

ढेर सारी झुर्रियां लेकर जन्मे इस बच्चे के माता-पिता खुश है। पिता विश्वजीत पेट्रो ने कहा कि हम केवल भगवान का धन्यवाद अदा कर सकते हैं मेरा बेटा जैसा भी है मैं उसे ऐसे ही स्वीकार करता हूं। वही डॉक्टर का कहना है कि इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे लगभग 13 साल की उम्र तक की जी पाते हैं उसके बाद उनकी मृत हो जाती है।
इस अजीब तरीके से जन्मे बच्चे पर डॉक्टर्स का कहना है की इस तरह के मामले 40 लाख लोगों में से किसी एक व्यक्ति के साथ होता है इसे मेडिकल भाषा में हचिनसन-गिलफोर्ड प्रोगेरिया सिंड्रोम कहा जाता है। इस सिंड्रोम के शिकार हुए बच्चे के पीठ पर ढेर सारे बाल, चेहरे और त्वचा पर झुर्रियां हैं।
दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश के मागुरा जिले में जन्मे बच्चे की उम्र 80 के करीब बताई जा रही हैं। जो अपने आप में एक हैरतअंगेज मामला है। उस बच्चे के चेहरे पर पड़ी झुर्रियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चा बूढ़ा हो चुका है वही डॉक्टर भी हैरान है लेकिन बच्चे के माता-पिता ऐसे भगवान का एक चमत्कार मान रहे हैं।  बांग्लादेश में जन्मे एक बच्चे की शक्ल चर्चा का विषय बनी हुई है।