इस देश में कोरोना ने मचाया हाहाकार, अब तक 1.80 लाख लोगों ने गंवाई जान

कोरोना के नये आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए बनाए गए कार्य समूह की यहां के राष्ट्रपति भवन में रिपोर्ट पेश की गई थी। इस दौरान जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च का डेटा सामने रखा गया।

सरकार ने मौतों का जो आंकड़ा पहले प्रस्तुत किया था, उसके हिसाब से अब तक तीन गुना अधिक मौतें हो चुकी हैं। यह रिसर्च पिछले वर्ष मार्च से 22 मई तक की है।

पेरू के स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर उगारते ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का मापदंड बदल चुकी है। अब तक पेरू में उन्हीं लोगों की मौतों को आंकड़ों में शामिल किया जाता था, जो संक्रमित मिले हों। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे अपना डेटा अपडेट करेंगे।

करीब 3.5 करोड़ की आबादी वाले छोटे से देश पेरू में कोरोना से हुईं मौतों ने दुनिया को चौंका दिया है। पेरू दुनिया में सबसे अधिक मृत्युदर वाला देश बनकर सामने आया है। यहां पिछले मार्च से मई तक 180,764 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके साथ ही यह दुनिया का पांचवां सबसे अधिक मौतों वाला देश बन गया है। दरअसल, यहां कोरोना का डेटा अपडेट नहीं होने से यहां सिर्फ 69,342 मौतें दिखाई जा रही हैं.

जबकि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक पेरू में इससे तीन गुनी मौतें हो चुकी हैं। अब सरकार आंकड़े अपडेट करने की बात कह रही है। यहां हर 1 लाख पर 500 लोगों की मौत हो चुकी है।