इस देश में आया भयानक भूकंप, अंदाजा भी लगाना मुश्किल

 कुछ दिन पहले ही सुलावेसी द्वीप पर आधी रात के बाद आये तेज भूकंप में करीब 100 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. भूकंप के बाद हुए भूस्खलन की वजह से हजारों लोगों को रात के अंधेरे में अपना घर छोड़ना पड़ा.

यूरोपियन मेडिटरेनियन सीज्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक इस इस भूकंप का केंद्र जमीन से 122 किमी नीचे था. पहले जानकारी दी गई थी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 थी जिसे बाद में 6.8 बताया गया.

इंडोनेशिया के केपुलॉन तलॉड में दोपहर को यह भूकंप आया. इसे फिलिपींस के डॉन्डागुटेन में भी महसूस किया गया. वहीं, अमेरिका के पूर्वी तट पर भी इसका असर महसूस किए जाने की भी खबर है.

कुछ दिन पहले ही विनाशकारी भूकंप (Earthquake) झेलने वाले इंडोनेशिया (Indonesia) में गुरुवार को एक बार फिर रिक्टर स्केल पर करीब 7 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

फिलहाल इसके कारण जान के नुकसान की जानकारी नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी नहीं दी गई है. कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप ने करीब 100 लोगों की जान ले ली थी.