इस दिन लांच होगी Tata Altroz Turbo, जाने कीमत और फीचर

टाटा ने इस कार में अपनी SUV Nexon petrol का इंजन यूज किया है. जो Tata Altroz Turbo का जबरदस्त पावर देगा. आपको बता दें टाटा की Nexon petrol का इंजन 5500rpm पर 109bph की पावर और 140Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

 

वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा. कंपनी इस कार को XT, XT(O), XZ और XZ(O) जैसे 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है

कंपनी इस कार के लुक में कोई बदलाव नहीं कर रही. ये कार आपको मैजूदरा कार की तरह ही दिखाई देगी. लेकिन टाटा नई Altroz Turbo को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है.

जो कि इस कार को पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाएगी. वहीं Tata Altroz Turbo के इंटीरियर में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं.’

टाटा Altroz Turbo जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली है. टाटा की इस कार लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कंपनी ने इस कार में अपनी पॉप्युलर कार Nexon का इंजन यूज किया है.

पिछले दिनों इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. ऐसे में टाटा इस कार को 13 जनवरी 2021 को लॉन्च करने की योजना बना रही है.

आपको बता दें Tata Altroz Turbo का सीधा मुकाबला हुंडई की Grand i10 NIOS Turbo और Volkswagen Polo TSI से होगा. आइए जानते है Tata Altroz Turbo के बारे में बहुत कुछ…