इस तरह पुरे आसार है कि वह सीरीज में 2-0 से करेगा क्लीन स्वीप

हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध (India vs West Indies) दूसरे टेस्ट मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है हिंदुस्तान ने मेजबान टीम को जीत के लिए 468 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है विंडीज इसके जवाब में 48 रन पर ही दो विकेट गंवा चुका है वह अब भी जीत से 423 रन दूर है, जबकि हिंदुस्तान को महज 8 विकेट चाहिए अब हिंदुस्तान की जीत औपचारिकता बस लग रही है हिंदुस्तान ने सीरीज का पहला मैच भी जीता था इस तरह पूरी आसार है कि वह सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करेगा

 

 

भारतीय टीम टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने के करीब है यह तो रही टीम इंडिया की बात, जिसने ओवरऑल शानदार प्रदर्शन किया खिलाड़ियों की बात करें तो हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)  अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बेहतरीन बैटिंग की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  इशांत शर्मा (Ishant Sharma) छाए रहे लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो अपने निर्बल प्रदर्शन के कारण इस सीरीज को भूलना चाहेंगे इनमें पहला नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का है

एमएस धोनी के वारिस माने जा रहे ऋषभ पंत विंडीज के विरूद्ध दो मैचों की तीन पारियों में महज 58 रन बना सके उनका सर्वोच्च स्कोर 27 रहा पंत के अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन भी निर्बलरहा वे दो टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 40 रन बना सके संयोग से उनका सर्वोच्च स्कोर भी 27 ही रहा

इशांत शर्मा ने की शतकीय साझेदारी 
भारतीय क्रिकेटप्रेमी अक्सर यह शिकायत करते हैं कि टीम इंडिया का निचलाक्रम बैटिंग में ज्यादा सहयोग नहीं करता ऐसे क्रिकेटप्रेमियों ने अगर इशांत शर्मा की बैटिंग देखी होगी तो जरूर प्रसन्न हुए होंगे इशांत शर्मा ने इस सीरीज में दो पारियों में बैटिंग की  कुल 76 रन बनाए उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रहा इशांत ने पहले मैच में 19 रन बनाए  रवींद्र जडेजा के साथ 60 रन की अहम साझेदारी की उन्होंने दूसरे मैच में 57 रन बनाए  हनुमा विहारी के साथ 112 रन की साझेदारी की

हनुमा विहारी रहे टॉप स्कोरर 
दो मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन हनुमा विहारी ने बनाए उन्होंने दो मैच की तीन पारियों में 289 रन बनाए इसमें एक शतक  दो अर्धशतक शामिल हैं अजिंक्य रहाणे ने एक शतक  दो अर्धशतकों की मदद से 271 रन बनाए विराट कोहली 136 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं इन तीनों के अतिरिक्त सिर्फ केएल राहुल ही 100 का आंकड़ा छू पाए उन्होंने चार पारियों में 101 रन बनाए हैं वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज दूसरे टेस्ट की पहली पारी तक अर्धशतक भी नहीं बना सका है