इस टीम के खिलाड़ी ने किया पकिस्तान की टीम को ध्‍वस्‍त ,जानिए ये है वजह

आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 के प्रारम्भ होने में अब बस कुछ दिन बचे हैं  इसकी तैयारी के लिए संसार की टॉप दस टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं

जबकि मेजबान इंग्‍लैंड अपनी ताकत परखने के लिए इस वक्‍त पाकिस्‍तान के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है दोनों के बीच पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था  दूसरे मैच में जोस बटलर के तूफान के आगे पाकिस्तान टीम ध्‍वस्‍त हो गई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 373 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक की टीम सात विकेट पर 361 रन ही बना पाईजबकि बटलर ने 110 रन की नाबाद पारी खेलकर विरोधी के छक्‍के छुड़ा दिए

बटलर की प्रशंसा में ये कहे पाकिस्तान कोच
इस पराजय के बाद पाक के कोच मिकी आर्थर ने मेजबान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर की प्रशंसा की है

मैच के बाद आर्थर ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आप उनको कैसे गेंदबाजी करेंगे मैंने गेंदबाजों से भी यही पूछा  उनके पास भी कोई जवाब नहीं है, लेकिन मैं नहीं समझता कि हम उन्हें रोक पाएंगे इसलिए हम उन्हें आउट करने का कोशिश करेंगे ‘

बटलर ने ठोका तेज शतक
जोस बटलर ने पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर छह चौके  9 छक्‍के की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली उन्होंने महज 50 गेंदों में अपना शतक लगाया, जो कि इंग्‍लैंड के वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है हालांकि सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर की ही नाम है उन्‍होंने 2015 में पाकिस्‍तान के ही विरूद्ध दुबई में सिर्फ 46 गेंदों पर शतक ठोक दिया था तब उन्‍होंने अपनी 116 रन की नाबाद पारी में दस चौके  आठ छक्‍के जड़े थे

इंग्लिश कप्‍तान को खास लगी ये पारी

आईसीसी वर्ल्‍ड कप में इंग्लिश टीम इयोन मॉर्गन की कप्‍तानी में उतर रही है  वह इस वक्‍त अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खास खुश हैं

इयोन मॉर्गन ने कहा, ‘उनके (बटलर) पास वह गियर है जो हममें से अधिक खिलाड़ियों के पास नहीं है, लेकिन उन्हें देखने में बहुत मजा आता है यह अर्थ नहीं रखता कि वह कब बल्लेबाजी करने आते हैं, ऐसा लगता है उनके पास बहुत गेंदें हैं  वह 50 गेंदों पर ही शतक जड़ देते हैं उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया  दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया ‘