इस गांव में ईसाइयों का आना सख्त मना, हिंदू आदिवासी समुदाय के लोगों लगा दिया बैनर

गुजरात के एक गांव में ईसाइयों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नवसारी जिला के गणदेवा गांव में हिंदू आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुजराती में लिखा एक बैनर लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि धर्मांतरण करने वाले ईसाई गांव में नहीं घुसें।
गांव में लगभग 7,500 लोग रहते हैं और इनमें से अधिकांश अनुसूचित जनजाति हलपति समुदाय से संबंध रखते हैं। जबकि, बाकी बक्शीपंच समुदाय से हैं।

गांव के बाहर टंगे एक बैनर पर लिखा है,’ईसाई धर्म के तमाम भाई-बहन गणदेवा के हरिपुरा मोहल्ले में प्रवेश ना करें।’

जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसारगांव के उपसरपंच जयंती मिस्त्री का कहना है,’ गांव में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार से स्थानीय हिंदू परेशान हैं। आज की तारीख में यहां 900 से ज्यादा ईसाई हैं। गांव में 70 परिवार हैं जिनमें से 12 परिवार ईसाई बन चुके हैं। हर रविवार को पड़ोसी जिलों से ईसाई पादरी आते हैं और ईसाई धर्म का प्रवचन देते हैं। ये लोग लोगों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराते हैं।’