इस गणतंत्र दिवस पर देश में गूंजेंगे देशभक्ति के ये गीत

भारत इस वर्ष 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. 26 जनवरी का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. अगर बॉलीवुड के बारे में बात करें तो भारत में हर वर्ष ढेरों देशभक्ति फ़िल्में और गानें रिलीज होते हैं जो उन शहीदों की याद दिलाते हैं जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन फिल्मों के गीत सुनकर देशप्रेम का जज्बा खुद-ब-खुद जाग उठता है. देश प्रेम से भरे ये गाने आज भी लोगों के जुबान पर आसानी से सुने जा सकते हैं.

आइए सुनते हैं देशभक्ति से भरे इन गीतों को जो आपके तन-मन में देशप्रेम का जज्बा भर देंगे…

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर तिरंगा फहराया जाता है. इसके बाद राजपथ पर हर भारत के हर राज्य की झांकी निकसती है जिसे राष्ट्रपति सैल्यूट करते हैं. इन झांकियों के अलावा इस दिन भारत अपनी सेना का शक्ति प्रदर्शन भी करता है जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री अमर ज्योति पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हैं जिन्होंने देश के आजादी में बलिदान दिया. गणतंत्र दिवस मनाने का वर्तमान तरीका 1955 में शुरू हुआ.