इस कंपनी ने दी थी अपने बॉस को सबसे अधिक सैलरी,रैंकिंग में पहुंचे टॉप पर

आमतौर पर जब मोटी सैलरी की बात होती है तो हमें लगता है यह शख्स किसी बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता होगा. होने कि सम्भावना है कि आपकी यह सोच गलत हो, क्योंकि एक मिडकैप कंपनी के सीईओ की सैलरी सालाना 121 करोड़ रुपये है.ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स बनाने वाली कंपनी HEG के मुख्य कार्यकारी ऑफिसर रवि झुनझुनवाला को वित्त साल 2018-19 में कुल 121 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है. इसके स साथ ही रवि झुनझुनवाला को सैलरी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गये हैं.

सभी कंपनियों ने जारी कि वार्षिक सैलरी रिपोर्ट

खास बात है कि बीते वर्ष की तुलना में उन्हें इस वर्ष बहुत ज्यादा अधिक सैलरी में मिली है. वित्त साल 2018-19 में उन्हें 121.27 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिला, जोकि पिछले वित्त साल की तुलना में यह 180 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, अभी सभी कंपनियों ने अपनी सैलरी का वार्षिक रिपोर्ट जारी नहीं की है. लेकिन, अब तक जिन कंपनियों ने अपनी सैलरी रिपोर्ट जारी की हैं, उनमें रवि झुनझुनवाला सबसे शीर्ष पर हैं.

वित्त साल 2018 में किसे मिली थी सबसे अधिक सैलरी

दरअसल, वित्त साल 2018-19 में HEG ने ग्रेफाइट के दाम में उछाल आने के बाद रिकॉर्ड प्रॉफिट दर्ज किया. हालांकि, कॉरपोरेट गवर्नेंस मामलों के जानकारों का बोलना है कि कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत अधिक गिरावट रही, ऐसे में कंपनी की सीईओ की सैलरी में इतना अधिक इजाफा करना उचित नहीं है. वित्त साल 2017-18 में टेक महिंद्रा के सीईओ के सीपी गुरनानी को 146 करो रुपये की सैलरी मिली है. उसी वर्ष सन टीवी के चेयरमैन कलानिधि मारन को 87.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.