इस आतंकवादी समूह में मौलवी से लेकर विद्यार्थी तक के लोग शामिल

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) से प्रेरित एक आतंकी संगठन का भंडाफोड़ किया है इसके साथ ही इसमें शामिल 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है एजेंसी का दावा है कि ये लोग दिल्ली  उत्तर हिंदुस्तान के इलाकों में नेताओं  सरकारी प्रतिष्ठानों को लक्षित करके आत्मघाती हमले बम विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे इनके विषय में दंग करने वाली बात भी सामने आई है

इस आतंकवादी समूह में मौलवी से लेकर विद्यार्थी तक के लोग शामिल हैं इन सभी को आज गुरुवार दिल्‍ली के पटियाला हाउस न्यायालय में पेश किया जाएगा जांच एजेंसी एनआईए के महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने बोला है कि छापेमारी के दौरान देसी रॉकेट लांचर, आत्मघाती जैकेट की सामग्री  टाइम बम बनाने में प्रयोग होने वाली 112 अलार्म घड़ियां बरामद हुई हैं उन्होंने बोला कि, ‘‘हमारे द्वारा बरामद 112 अलार्म घड़ियों से साबित होता है कि वे सिर्फ एक नहीं बल्कि बड़ी संख्या में बम बनाने की साजिश कर रहे थे ’’

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष सेल  यूपी के आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ संयुक्त अभियान में दिल्ली के जाफराबाद  सीलमपुर में छह जगहों पर जबकि उत्तर प्रदेशमें 11 जगहों पर छापेमारी की गई थी यूपी के अमरोहा में छह, लखनऊ में दो, हापुड़ में दो  मेरठ में दो जगहों पर रेड मारी गई थी