इन 6 परेशानीयों को दूर करने में काफी मददगार है फिटकरी

फिटकरी का उपयोग लगभाग हर घर में किया जाता है। फिटकरी के दो रंग होते है, लाल तथा सफेद। इसे एक तरह का एंटी-बैक्टीरियल कहते है।

नहाने वाले पानी में चुटकीभर फिटकरी डाल लीजिए। फिर इस पानी से नहाएं। इसे शरीर में से आ रही पसीने की बदबू पूर्ण्तः दूर हो जाएगी।

चोट या घाव लगने पर चुटकी भर फिटकरी उसपर छुड़के या फिर उसके पानी से घाव को धोएं। इससे बहुत आराम मिलेगा।

फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट्स की सफाई करने से किसी भी तरह का इंफैक्शन दूर रहता है। साथ ही यूरिन इंफैक्शन की प्रॉबल्म में राहत मिलती है।

दांत में कीड़ा लगने पर या फिर दांच में दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल कीजिए। इससे लाभ मिलेगा।

शेविंग कट लगने पर चुटकी भर फिटकरी का पानी में डालकर उससे चेहरे धोना चाहिए। इससे कट में से बह रहा खून रूकेगा।

फिटकरी एक अच्छा माउथवॉश है। हर रोज फिटकरी के पाने से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर रहती है।