इन राज्यों में बड़े नेताओं के दौरे व रैलियों की बढ़ी संख्या

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना  मिजोरम में चुनाव को लेकर नेताओं के सियासी दौरे बढ़ गए हैं. इसी के साथ इन राज्यों में चुनावी बयानबाजी भी तेज हो गई है. चुनाव तारीखों के एलान के बाद से ही इन राज्यों में बड़े नेताओं के दौरे  रैलियों की संख्या बढ़ गई है. हम आपको बता रहे हैं इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट.

– राजस्थान : पूर्व CM  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अशोक गहलोत आज चार स्थानों में चुनाव प्रचार करेंगे. तय प्रोग्राम को मुताबिक प्रातः काल जोधपुर से प्रस्थान कर 11 बजे फलौदी पहुंचेंगे. 11 बजे फलौदी, दोपहर 12.30 बजे लोहावट, दोपहर 2 बजे बावड़ी  दोपहर 3.30 बजे पीपाड़ शहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 

– मध्यप्रदेश : CM शिवराज सिंह चौहान आज 13 स्थानों पर आमसभा करेंगे. इनमें टिमरनी, सिवनी-मालवा, सोहागपुर, भोजपुर, सुरखी, कुरवई, सिलवानी, बासौदा, विदिशा  भोपाल शामिल हैं.