26 दिसंबर को कहते हैं ‘बॉक्सिंग डे’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. चूंकि ये टेस्ट क्रिसमस के अगले दिन शुरू होगा इसलिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहलाएगा. बॉक्सिंग-डे टेस्ट का मुक्केबाजी से नहीं, बल्कि बॉक्स से संबंध है. ईसाई बहुल देशों में क्रिसमस के अगले दिन बॉक्स में उपहार रखकर बांटने की परंपरा है. इसी वजह से ये बॉक्सिंग डे कहलाता है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में 26 दिसंबर से होने वाले मैच को इसीलिए बॉक्सिंग डे टेस्ट कहते हैं.

भारत ने नहीं जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक सात बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक भी जीत नहीं पाया है. उसे पांच में हार मिली, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में विराट की अगुआई में अस बार टीम इंडिया की नजर पहली बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतने पर होगी. भारत ने आखिरी बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट 2014 में खेला था. वह मुकाबला ड्रॉ रहा था.