इन दिनों प्रकृति का प्रकोप झेल रहा स्पेन का ये द्वीप

स्पेन का ये द्वीप, इन दिनों प्रकृति का प्रकोप झेल रहा है समुद्र में 40 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं चाहे बड़ी से बड़ी इमारतें ही क्यों ना हो, जो भी उन लहरों के रास्ते में आ रहा है, वो उसे अपने साथ बहाकर ले जा रही है  इसके पीछे की एक बड़ी वजह है, जलवायु परिवर्तन कुछ दिन पहले ही हमने एक रिपोर्ट का विश्लेषण किया था जिसमें बोला गया था, कि भू-मध्य सागर के आसपास बनी संसार की 49 ऐतिहासिक धरोहरें, कुछ वर्ष बाद पानी में डूबने लगेंगी

Image result for प्रकृति का प्रकोप स्पेन

वर्ष 2000 में World Heritage sites, समुद्र से औसतन एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ करते थे लेकिन अगले 82 सालों में ये दूरी सिर्फ 100 मीटर रह जाएगी वर्ष 2100 तक, इन इलाक़ों में बाढ़ का ख़तरा आज के मुक़ाबले 50 गुना बढ़ जाएगा ऐसा अनुमान है, कि समुद्र के बढ़ते स्तर की वजह से साल 2100 तक पूरी संसार को हर वर्ष 1 हज़ार 36 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा कुछ दिन पहले वेनिस में बाढ़ आ गई थी  शहर का तीन चौथाई भाग डूब गया था समुद्र के किनारे बसे इलाक़ों में ऐसी परिस्थितियां आने वाले सालों में बढ़ जाएंगी ये भविष्य का अलार्म है  अगर समय रहते संसार के शक्तिशाली राष्ट्र नहीं जागे, तो सब सोते रह जाएंगे  पानी सर से ऊपर निकल जाएगा

अब हम इस साल के सबसे बड़े अविष्कारों का DNA टेस्ट करेंगे  जिनकी चर्चा पूरी संसार में हो रही है  ये ऐसे अविष्कार हैं जो संसार भर के लोगों के ज़िंदगी को सरल  सुविधाजनक बना देंगे  वैसे तो संसार भर की तमाम कंपनियां अपने फायदा  बाज़ार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर नये-नये Innovation करती हैं लेकिन सबसे बड़े अविष्कार वही बनते हैं जो मुनाफे के बजाए समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किये जाते हैं  अमेरिका की TIME Magazine ने इस साल के दनिया भर के 50 नये अविष्कारों को प्रकाशित किया है इन अविष्कारो का चयन लोगों पर उनके प्रभाव, उपयोग  नयेपन को ध्यान में रखकर किया जाता है ये वो अविष्कार हैं जो इंसान के रहन सहन, स्वास्थ्य, मनोरंजन, पर्यावरण सोच-विचार के उपायों को प्रभावित करेंगे 

इनमें पहले नंबर पर हैं Smart Glasses  यानी ऐसा चश्मा जो दूसरों की नज़रों से नेत्रहीन लोगों को रास्ता बताएगा  इस चश्में की ख़ासियत ये है कि इसमें एक कैमरा  एक स्पीकर लगाया गया है  जो एक App के ज़रिए दूसरे जगह पर बैठे आदमी से Connect हो जाता है  इस कैमरे की वजह से दूसरा आदमी आसपास की तस्वीरों को देखकर नेत्रहीन लोगों की मदद कर सकता है  इस चश्मे की मदद से रास्तों के अलावा, किताबें पढ़ने  लोगों की पहचान बताने में मदद की जा सकती है  संसार भर में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग नेत्रहीन हैं जबकि 22 करोड़ लोग अच्छा से देख नहीं पाते हैं Smart Glasses की मदद से ऐसे लोगों की जीवन बदल जाएगी

इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं तेज़ रोशनी से बचाने वाले Contact Lenses  जो बाहर की रोशनी को देखकर अपने आप Adjust हो जाएंगे  आंखों की सुरक्षा करेंगे  ये Contact Lenses उन लोगों की मदद करेंगे जो तेज़ धूप या कई घंटों तक कंप्यूटर के सामने बैठकर कार्य करते हैं  टीवी  फिल्म Studios की तेज़ रोशनी में कार्य करने वाले लोगों को भी इन Contact Lenses से मदद मिलेगी 

इस वर्ष के सबसे बड़े आविष्कारों में Smart Mirror भी शामिल है इस आईने के ज़रिए आप Workout करते हुए दूसरे जगह पर बैठे हुए Fitness Trainer से कोचिंग ले सकते हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जो Workout करने के लिए Gym नहीं जा पाते, लेकिन उन्हें Expert Coach की ज़रूरत होती है ऐसे में इंटरनेट से जुड़ा Smart Mirror उनकी मदद कर सकता है

दुनिया भर में करोड़ों लोग पीठ दर्द से पीड़ित हैं  डाक्टरों का मानना है पीठ दर्द का सबसे बड़ा कारणशरीर की क्षमता से अधिक वज़न उठाना होता है  इस समस्या को ध्यान में रखकर ऐसी Smart Belt तैयार की गई है जो भारी कार्य के दौरान आपको पीठ दर्द की समस्या से बचाएगी  इस बेल्ट में ऐसे सैंसर लगाए गये हैं जो इंसान की वज़न उठाने की क्षमता के आधार पर कार्य करते हैं  अगर सामान का वज़न आपकी क्षमता से ज़्यादा है तो ये बेल्ट आपको इशारा देगी संसार भर में करीबलोग पीठ दर्द की समस्या से परेशान हैं   इसके लिए आकस्मित वज़न उठाना सबसे बड़ा कारण है 

ये तो सिर्फ कुछ उदाहरण हैं  ऐसे बहुत सारे आविष्कार अब आपके ज़िंदगी में एंट्री करने वाले हैं आज हमने आपकी ज़रूरत  सुविधा को ध्यान में रखकर कुछ ऐसे अविष्कारों का विश्लेषण किया है  जो आने वाले दिनों में आपकी जीवन को सरल बना सकते हैं