इन टिप्स से घर पर ही आसानी से करें पेडिक्योर

शादी का सीजन प्रारम्भ हो चुका है  ऐसे में आपको पार्लर जाने की बहुत ज्यादा चिंता होने लगती है पहले से सब बुक करना पड़ता है  टाइम से जाना भी पड़ता है बात करें मेनिक्योर  पेडीक्योर की तो इसके लिए आपको बहुत टाइम लगता है लेकिन अब आप घर पर ही कर सकती हैं पेडिक्योर जी हाँ, पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी आइये हम आपको घर पर पेडिक्योर करने के कुछ सरल टिप्स बताते है

* सबसे पहले एसिटोन-फ्री नेल रिमूवर का इस्तेमाल कर के पुराने नेल-पॉलिश को हटा लें

* अब एक टब में गुनगुना गर्म पानी डाले अब इसमें नमक  लैवेंडर तेल डालें अब अपने पैरों को इस टब में डालें

* अब पैर को तौलिये से पोंछ कर पैर के नाखूनों पर क्यूटिकल तेल लगाएं  अच्छे से मसाज़ करें ताकि क्यूटिकल नरम हो जाएं

* अब नेल ब्रश की सहायता से नाखुनो को स्क्रब करें  बॉडी स्क्रब या फूट स्क्रब की सहायता से पैरों की डेड स्किन निकाले

* पैर के एड़ियों को झांवां (pumice stone) से रगड़े ताकि डेड स्किन सेल्स को निकल जाएं फिर वापस टब में पैर को डुबा दें

* अब क्लींज़र से नाखूनों को साफ करे  जैसा आप शेप चाहते है वैसा काट लें, लास्ट में फाइलिंग करें इसके बाद पैरों में मॉश्चराइज़ लगाएं इससे पैर नरम होते है साथ ही एड़ियों भी कम फटती है

* कॉटन की सहायता से नाखूनों को साफ़ कर ले ताकि अलावा ऑयल साफ़ हो जाएं जिससे नेल पॉलिश का बेस आपके नेल्स में अच्छे से बैठ सके

* अब अपने पसंद के अनुसार नेलपॉलिश का चुनाव करे  दो पतले कोट से नेलपॉलिश को लगाएं