इन घरेलू नुस्खो से मिटायें अपने ब्लैक हेड्स

आज के इस युग में जहां तकनीक अपने पैर पसारती जा रही हैं वहीँ लोग भी इनके आदि होते जा रहे हैं इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग खुद के लिए भी टाइम नहीं निकाल पाते ऐसे में तनाव, धूल – धूप, प्रदूषण, खाने पीने में परिवर्तन के कारण चेहरे पर कई नुकसान होने लगते हैं इन सब की वजह से ब्लैकहेड्स भी हो जाते हैं लेकिन आपको हम बताने जा रहे हैं कुछ घरेलु नुस्खे जिनसे आप ब्लैक हेड्स निकाल सकते हैं

नींबू का रस –नीबू के रस को ब्लैकहेड्स पर लगा कर मसाज करें 5 मिनिट्स मसाज करने के बाद उस स्थान थोड़ा सा नमक लगा कर 10 मिनिट गोल – गोल घुमाते हुए मसाज करेंअब गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें

बेसन – बेसन का उबटन चेहरे को चमकदार बनाने का कार्य करता है बेसन में एक चम्मच नमक  2 चम्मच दूध मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगा लें15 मिनिट के बाद इसे रगड़ कर साफ़ कर लें

टूथपेस्‍ट –इससे आप ब्लैक हेड्स भी साफ़ कर सकते हैं आप टूथपेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली स्थान पर लगाएं अब थोड़ा नमक लेकर उस स्थान हल्के हाथ से ऊपर से नीचे के  मसाज करें 10 मिनिट तक मसाज करने के बाद पानी से चेहरा धो लें इससे आपके ब्लैकहेड्स ही नहीं बल्कि रूखी हुई स्किन भी साफ हो जाएगी