इन गांवों में लोग चौपाल पर बैठकर निपटा लेते हैं मतभेद, नहीं कोई कोर्ट-कचहरी

बूंदीजिले के 29 गांव ऐसे हैं, जहां के लोग अहिंसा परमो धर्म: को आत्मसात किए हुए हैं. 2014 से इन गांवों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े याविवाद सामने नहीं आया है.

कोई कोर्ट-कचहरी तक नहीं गया. इन गांवों में लोग चौपाल पर बैठकर ही मतभेद निपटा लेते हैं. डाबी थाने के पांच, तालेड़ा का एक, गेंडोली के आठ, इंद्रगढ़ के दो, कापरेन का एक, देईखेड़ा के तीन, लाखेरी के तीन, नमाना का करवर के पांच गांव हैं, जिनमें 5 वर्ष से कोई पुलिस केसनहीं हुआ है.