इनेलो ने अपने कार्यकर्ताओं को नहीं पिने दिया कप प्लेट में चाय

जननायक जनता पार्टी (JJP) के संयोजक और हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपनी पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) पर तंज कसा है।

रविवार को दुष्यंत ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि इनेलो ने अपने कार्यकर्ताओं को कप और प्लेट में चाय पीने से मना किया है। इसकी वजह यह है कि कप-प्लेट JJP के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का चुनाव चिह्न है।’

दुष्यंत ने कहा, ‘इनेलो कार्यकर्ताओं को गिलास में चाय पीने के लिए बाध्य किया जा रहा है क्योंकि कप-प्लेट पर पार्टी ने प्रतिबंध लगा दिया है। वे इतने डरे हुए हैं कि हमारे बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं।’ दुष्यंत का यह बयान जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री परमानंद के बेटे धरमपाल तंवर का पार्टी में स्वागत करने के लिए किया गया है।

दुष्यंत ने कहा उनका मुख्य मुकाबला सिर्फ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का जींद में दो दिन रूकना बताता है कि उपचुनाव में उनकी स्थिति कितनी कमजोर है।’

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की तुलना चीनी लाइटों से करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसे चीनी लाइटें दिवाली के दौरान 15 दिन रोशन रहती है वैसे ही सुरजेवाला भी यहां 15 दिन के लिए आए हैं। और फिर उन्हें कैथल जाना पड़ेगा।’