इटली में कोरोना ने मचाई तबाही , संक्रमितों की संख्या हुई…इतने लाख के पार

इसके अलावा देश में अबतक 661,180 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 795,845 हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में इटली आठवे स्थान पर है तथा पूरे पहले स्थान पर अमेरिका,दूसरे पर भारत और तीसरे पर ब्राज़ील है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,852 नए मामलों से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1,509,875 पर पहुंची गई है जबकि इस दौरान इस वायरस से 722 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 52,850 पर पहुंच गया है।

यूरोपीय देश में इटली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अबतक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है जबकि इस संक्रमण से करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं।