इंडियन एयरफोर्स में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी हिना जायसवाल

इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल को पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर शामिल किया गया। हिना ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में शामिल की जाएंगी।
हिना ने येलाहंका में स्थित 112 हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स किया था।

हिना ने इंडियन एयरफोर्स की इंजीनियरिंग ब्रांच से जनवरी 2015 में फ्लाइट इंजीनियर का कोर्स शुरु किया। इससे पहले हिना एयर मिसाइल स्क्वॉड्रन के लिए फ्रंटलाइन सरफेस में चीफ ऑफ फायरिंग टीम और बैट्री कमांडर के तौर पर काम कर चुकी हैं। हिना ने छह महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की। ट्रेनिंग भी ठीक वैसी ही थी जैसी पुरुषों को दी जाती है।

चंडीगढ़ की रहने वाली हिना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी है। हिना के माता-पिता अनिता और डीके जायसवाल ने बताया कि बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स का हिस्सा बनना हिना का बचपन का सपना था। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हिना का सपना पूरा हो गया है।