इंडियनवेयर पहन कर कुछ इस तरह आप भी दिख सकती है स्लिम ट्रिम, बस करना होगा यह

हर लड़की कोई भी ड्रेस में पतली दिखना चाहती है लेकिन भारतीय वेअर्स में हर लड़की स्लिम दिखना चाहती है ट्रेडिशनल लुक के आगे हर स्टाइल फेल होता है बशर्ते इसे आप अच्छी तरह कैरी करें लेकिन कई बार इन कपड़ों में मोटी लगने की वजह से इसे आप पहनने से पीछे हट जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो यहां जानिए ऐसी ट्रिक्स  टिप्स जिनकी मदद से आप इंडियनवेयर पहन सकती हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेडिशनल ड्रेस में कैसे खुद को स्लिम बना सकती हैं

1. कपड़े को चुनते वक्त इसके फैब्रिक का खास ख्याल रखें क्रेप, सैटिन, शिफॉन या जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक पहनें अगर आप सिल्क पहनना चाहती हैं, तो लाइटवेट सिल्क चुनेंलायक्रा या स्पैन्डेक्स जैसे फ्रैबिक न पहनें

2. सिर्फ फैब्रिक नहीं, प्रिंट्स का भी ध्यान रखें आपको स्लिम लुक देने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होता है हमेशा पतले  छोटे प्रिंट्स चुनें बड़े  बोल्ड प्रिंट्स आपके कर्व्स को उभार कर आपको मोटा दिखाते हैं

3. सूट में पतला दिखने के लिए अनारकली सबसे अच्छा ऑप्शन है इससे आपको रॉयल लुक भी मिलता है वहीं, अगर आप कुर्ता पहनने की सोच रही हैं, तो हमेशा लॉन्ग फिट या ए-लाइन वाला कुर्ता पहनें वहीं, नी-लेंथ कुर्ता पहनने से बचें

4. आपको पतला  खूबसूरत लुक देने में आपके बॉटम का भी बड़ा हाथ होता है आप अपने कुर्ते के साथ कौन-सा बॉटम पहन रही हैं, इसे समझदारी के साथ चुनें ए-लाइन कुर्ते के साथ लैगिंग्स या जैगिंग्स पहनें वहीं, लॉन्ग स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ पलाजो अच्छा लगेगा

5. आप पतली दिखने के लिए हमेशा डार्क कलर्स वाले इंडियनवेयर चुनें ये आपकी बॉडी को स्लिमिंग इफेक्ट  खूबसूरत फ्रेम देकर आपको पतला दिखाते हैं वही, अगर स्ट्राइप वाले कुर्ता या सूट पहन रही हैं, तो हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स चुनें हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स ना खरीदें