इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के ये खिलाडी है टॉप परफॉर्मर, जानिए ऐसे

आईसीसी विश्‍व कप 2019 के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर होगा यह विश्‍व कप इन टीमों के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि ऑयन मॉर्गन  फाफ डू प्‍लेसी की टीमों को अपने पहले खिताब की तलाश है
 इंग्‍लैंड आईसीसी की वनडे रैंकिंग की बादशाह टीम है तो साउथ अफ्रीका नंबर तीन पर कायम है साफ है कि दोनों टीमों के बीच कोई ज्‍यादा फर्क नहीं है  यही बात विश्‍व कप के पहले मुकाबले को रोमांचक बना सकती है

हकीकत बोला जाए तो जब से ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस ने  इंग्लैंड टीम की बतौर कोच जिम्‍मेदारी संभाली है तब से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम का किस्मत ही बदल गया  उसने दो बार वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया है टीम ने पहले 2016 में ट्रेंटब्रिज में पाक के विरूद्ध तीन विकेट पर 444 रन बनाए  फिर पिछले वर्ष ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा कर डाला, जो कि वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्‍कोर है

दमदार हैं दोनों टीमें
विश्‍व कप में इंग्‍लैंड खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है उसने अपनी पिछले 22 वनडे सीरीज में से 17 में जीत हासिल की है मजेदार बात ये है कि उसने अपने घर पर खेले पिछले 16 मैचों में से 15 में बाजी मारी है  उसे सिर्फ हिंदुस्तान के विरूद्ध ट्रेंटब्रिज में पराजय मिली थी अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसने पिछली 21 वनडे सीरीज में से 16 में जीत हासिल की है  वह इंग्‍लैंड को टक्‍कर देने की क्षमता रखती है

विश्‍व कप में इंग्‍लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
इंग्‍लैंड ने अभी तक सभी विश्‍व कप खेले हैं  वह तीन बार रनर अप (1979, 1987  1992)  दो बार सेमीफाइनल (1975  1983) में पहुंची है जबकि साउथ अफ्रीका ने 1992 विश्‍व कप में डेब्‍यू किया  सेमीफाइनल में स्थान बनाकर हर किसी को दंग कर दिया वह अब तक पांच बार (1992, 1999, 2007  2015) में सेमीफाइनल में पहुंची है हालांकि इन दोनों के बीच विश्‍व कप में अब तक 6 मुकाबले हैं  दोनों ने 3-3 मैच जीतकर अपना दम दिखाया है बात द ओवल की

विश्‍व कप 2019 का पहला मैच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है, जहां इंग्‍लैंड ने 47 मैच खेलते हुए 62.22 प्रतिशत सफलता हासिल की है जबकि इस मैदान पर विश्‍व कप के वॉर्म-अप मैच में इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान की टीम को 195 गेंद बाकी रहते हुए नौ विकेट से हरा दिया था इस मैदान पर औसतन 286 रन बनते हैं जबकि पिछले 19 मैचों में से 13 स्‍कोर चेज करने वाली टीम ने जीते हैं संभव है कि स्‍कोर को चेज करने में महारत हासिल करने वाली इंग्‍लैंड इस बार भी ऐसा ही करे

ये हैं टॉप परफॉर्मर
साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने 20 पारियों में दो शतक  छह अर्धशतक की मदद से 963 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 53.50 रहा है जबकि कगिसो रबाडा ने सात मैच में 20.68 के औसत से 16 विकेट लिए हैं वहीं इंग्‍लैंड के लिए ऑयन मॉर्गन ने 17 पारियों में एक शतक  दो अर्धशतकों की मदद से 38.23 के औसत के साथ 497 रन ठोके हैंवहीं आदिल राशिद ने 52 के महंगे औसत से आठ मैचों में सात विकेट लिए हैं