आम घरों का बिगड़ा बजट, 500 के पार जा रहा टीवी देखना

टीवी देखने से बच्चे भले ही न बिगड़ें लेकिन आम घरों का बजट जरूर बिगड़ने लगा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने केबल टीवी सस्ता होने के दावे के साथ नया टैरिफ प्लान और नियम लागू तो कर दिया लेकिन असर उलटा नजर आ रहा है।

केबल टीवी महंगा हो गया है। आदेश लागू होने के 20 दिन बाद अब लोग महसूस कर रहे हैं कि पहले की तरह पंसदीदा चैनल देखने के लिए उन्हें कम से कम 500 रुपए तो खर्च करना ही पड़ेंगे।

इसमें टैक्स और शुल्क की हिस्सेदारी ही सौ रुपए से ज्यादा होगी। गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय ऐसे टीवी दर्शक तो खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं जो अब तक दूरदर्शन के डीटीएच यानी फ्री-डिश कनेक्शन से बिना कोई मासिक शुल्क चुकाए टीवी देख पा रहे थे।उन्हें भी 150 रुपए से ज्यादा का बिल देना होगा।

अब तक ढाई सौ रुपए मासिक शुल्क पर केबल के जरिए करीब 200 चैनल देखे जा रहे थे। 300 रुपए मासिक में करीब ढाई सौ टीवी चैनलों के साथ एचडी चैनल भी देख पा रहे थे।