आतंकी हमलों से जुड़े अहम डॉक्‍यूमेंट्स हैक

एक हैकर ग्रुप ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले से जुड़े अहम डॉक्‍यूमेंट्स को हैक कर लिया है। इन डॉक्‍यूमेंट्स को हिस्‍कॉक्‍स सिंडीकेट्स लिमिटेड और लॉयड्स ऑफ लंदन के अलावा मामले में शामिल रहे वकीलों के पास से हैक किया गया है। ये दोनों ही कंपनियां दुनिया की सबसे बड़ी इंश्‍योरेंस कंपनियां हैं। इन कंपनियों के पास ही वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर्स जैसी बिल्डिंग्‍स के इंश्‍योरेंस की जिम्‍मेदारी है। अब हैकर्स ने धमकी दी है कि वह 9/11 हमलों से जुड़ी सीक्रेट जानकारियों को सामने लाकर रख देंगे। इन डॉक्‍यूमेंट्स को पास्‍टबिन पर पब्लिश किया गया है और हैकिंग ग्रुप का नाम द डार्क ओवरलोड है।

हर साजिश का जवाब

हैकिंग ग्रुप ने अपने ऐलान में कहा है, ‘हिसकॉक्‍स सिंडीकेट्स लिमिटेड और लॉयड्स ऑफ लंदन धरती पर सबसे बड़े इंश्‍योरर्स हैं। इनके पास हर छोटी से छोटी पॉलिसी से लेकर धरती की बड़ी से बड़ी पॉलिसी के बारे में जानकारी होती है।’ ग्रुप ने कहा है कि अगर हमले के पीड़‍ित हैकर्स को उनकी बताई हुई फिरौती की रकम बिटकॉइन में अदा नहीं करते हैं, तो इन डॉक्‍यूमेंट्स में मौजूद जानकारियों को सामने ले आया जाएगा। अभी तक यह बात स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है कि इस ग्रुप के पास जो डॉक्‍यूमेंट्स हैं, वह असल में किस तरह के हैं। वहीं हैकर्स ने हमले से जुड़ी कई तरह की कहानियों को आधार बनाकर पैसे लूटने का मन बना लिया है। ग्रुप ने एक ट्वीट किया और इसमें लिखा, ‘हम 18,000 सीक्रेट डॉक्‍यूमेंट्स के जरिए 9/11 हमलों की हर साजिश का जवाब देंगे।’