आतंकी हमलों के बावजूद अफगानिस्तान में इस तरह हो रही संसदीय चुनावों की मतगणना

अफगानिस्तान में संसदीय चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है। ये चुनाव  हिंसा, तकनीकी खामियों और अप्रत्याशित देरी के बीच हुए। अफगानिस्तान के करीब 40 लाख मतदाताओं ने दो दिन चली मतदान प्रक्रिया में आतंकी हमलों के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन हमलों में बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हुई थी।

दक्षिणी कंधार प्रांत में मतदान अगले शनिवार को होगा क्योंकि एक हमले के बाद वहां चुनाव को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। इस हमले में प्रांत के शक्तिशाली पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक समेत दो आला अधिकारियों की मौत हो गई थी। मध्य नवंबर से पहले चुनाव के अनौपचारिक परिणामों का पता चलने की उम्मीद नहीं है जबकि आधिकारिक नतीजे दिसंबर तक सामने आएंगे।

इस बीच, अफगान बलों ने सोमवार को नंगरहार प्रांत के एक गांव में छापा मारा। बलों ने बताया कि उन्होंने सात विद्रोहियों को मार गिराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच आम लोगों की मौत हुई है। गवर्नर हयातुल्लाह हयात ने जांच का भरोसा दिलाया है।