आज से लागु हो रहा है मोटर व्हीकिल का नया कानून…

1 सितम्बर से देश भर में नया मोटर व्हीकिल कानून लागू हो गया है. मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधन के बाद अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना चुकाना पड़ेगा. देश के कई हिस्सों में इसके लागू होने के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया. कई लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते दिखाई दिए, जिन पर पुलिस ने जुर्माना लगाया.

वहीं मणिपुर के चुराचंदपुर ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों पर जुर्माना लगाने के जगह पर उन्हें मिठाई  टॉफी बांटते नज़र आई. एसपी अमृता सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब हमने बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों की जाँच करने के लिए यह अभियान चलाया, तो कई लोगों को यह पसंद नहीं आया. फिर हमने ऐसे वाहन चालकों को मिठाई  टॉफी देने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि हमने उन्हें मिठाई  चॉकलेट बांटी  उन्हें ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए प्यार से समझाया. उन्होंने बोला कि ऐसा करने के बाद कई लोगों ने आगे से यातायात के नियमों का पालन करने का वादा किया. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि संसद के दोनों सदनों मेंपारित होने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट को देश भर में लागू कर दिया गया है. हालांकि राजस्थान  पश्चिम बंगाल की प्रदेश सरकारों ने इसे अपने प्रदेश में लागू नहीं किया है.