आज प्लास्टिक सर्जरी डे के मौके पर जाने सर्जरी से जुड़ी कुछ खास बातें…

आज प्लास्टिक सर्जरी डे है इस सर्जरी से जुड़े कई मिथक लोगों के मन में हैं ऐसा टीवी सीरियलों की वजह से हैं सीरियलों में जब किसी भूमिका की दुर्घटनामें मृत्यु हो जाती है तो दोबारा उसकी वापसी के लिए नए चेहरे का प्रयोग किया जाता है  ऐसा दिखाया जाता है कि प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा  रंग रूप बदल जाता है लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है आइए जानते हैं प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी कुछ खास बातें
ग्रीक शब्द से हुई उत्पत्ति:
प्लास्टिक सर्जरी की उत्पत्ति ग्रीक शब्द ‘प्लास्टिको’ से हुई है प्लास्टिक सर्जरी के जरिए सर्जन मानवीय टिश्यू को एक स्थान से दूसरी स्थान ट्रांसप्लांट करते हैं इसका मुख्य कारण है कि जब किसी एक्सीडेंट की वजह से चेहरा मोहरा बेकार हो जाता है या आग में जल जाने के वजह से या एसिड अटैक विक्टिम के चेहरे को दोबारा से अच्छा करने के लिए प्लास्टिक सर्जन इसका प्रयोग करते हैं इसके लिए मरीज के अंदुरुनी अंगों जैसे कि जांघ की स्किन लेकर चिकित्सक उन जगहों पर लगाते हैं जो भद्दा हो चुका होता है अंदुरनी अंगों के टिश्यू ग्रो करते रहते हैं

बॉलीवुड में भी क्रेज:
बॉलीवुड में भी कई सितारों ने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है मौनी राय, सारा खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय, नरगिस फाखरी, प्रीटी जिंटा, करिश्मा कपूर , जान्हवी कपूर जैसे कई सितारों ने इसका सहारा लिया है ज्यादातर लोग प्लास्टिक सर्जरी को केवल कॉस्मेटिक सर्जरी के तौर पर देखते हैं दरअसल, यह इसका एक छोटा सा भाग है