आज पीएम मोदी जा रहे यहाँ, पूरी तैयारी के साथ…बड़ी संख्या में…

इसके साथ ही ढेकियाजुली में बी बिश्वनाथ और चराईदेव जिला में मेडिकल कालेज अस्पताल की भी आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ढेकियाजुली में रविवार की तड़के से ही शोणितपुर व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री की जनसभा में लगभग 5 लाख लोग हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री के असम दौरे के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्त मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन की ढेकियाजुली के लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 असम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शोणितपुर जिला का ढेकियाजुली पूरी तरह से तैयार है।

प्रधानमंत्री रविवार सुबह करीब 11:45 बजे ढेकियाजुली में असम माला योजना के तहत राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।