आखिरकार किसानो ने उठाया ये बड़ा कदम , देखती रह गयी सरकार

बुधवार शाम सिंघु बॉर्डर पर किसान बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या के बाद सुसाइड नॉट मिला, जिसमे उन्होंने किसानों की दशा पर दुःख जताया और कहा कि किसानो के साथ ज हो रहा है, उससे आहत हूँ।

 

 

वहीं अब बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी 18 दिसंबर को किया जाएगा. संतों का फैसला है कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

बुधवार को किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने सरकार और किसानों के बीच समझौते के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए केंद्र सरकार, पंजाब-हरियाणा सरकार और 8 किसान संगठनों को नोटिस भेजा गया है। वहीं आज फिर अदालत में आगे की रुपरेखा को लेकर सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में आज किसान आंदोलन पर सुनवाई होनी है, इस बाबत बुधवार को 8 किसान संगठनों को नोटिस जारी हुआ था, हालंकि भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के एमएस राय ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है, जब मिलेगा तो सभी संगठन आपस में बैठकर चर्चा करेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के महाआंदोलन के 22 दिन हो गए हैं। एक ओर किसानों की मांग न पूरी होने से उनमे आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो वहीं किसान और सरकार के बीच की तकरार अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुकी है। किसान आंदोलन को लेकर कई अलग अलग दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज दूसरा दिन है।