आईसीआईसीआई बैंक ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

व्यक्तिगत क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है. बैंक ने होम लोन, कार कर्ज़ औऱ व्यक्तिगत कर्ज़ को सस्ता कर दिया है. अब से बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों को सरलता से कर्ज़ मिल जाएगा. बैंक ने अपनी सभी परिपक्वता के लोन की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.

बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन

इस समय आईसीआईसीआई बैंक व्यक्तिगत क्षेत्र में देश का दूसरे नंबर का बैंक है. देश के लाखों लोग इस बैंक के साथ जुड़े हुए हैं. बैंक ने बुधवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) वाले सभी परिपक्वता अवधि के कर्जों पर ब्याज दर में यह कटौती है.

8.55 प्रतिशत है ब्याज दर

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक लंबे समय से ब्याज दरों में कटौती करने के लिए सभी बैंकों पर दबाव बना रहा है, जिसके चलते बैंक को अपनी ब्याज दरों में कटौती करनी पड़ रही है. बैंक की नयी ब्याज दरों के तहत अब 1 सितंबर से बैंक की एक वर्ष की एमसीएलआर घटकर 8.55 फीसदी, जबकि एक दिन की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत रह गई है. इस समय रिटेल कर्ज़ के लिहाज से बैंक की एमसीएलआर को बहुत ज्यादा जरुरी माना जाता है. बैंक के सभी तरह के दीर्घकालिक लोन को इसी दर से जोड़ा जाता है. इसमें होम कर्ज़ जैसे लोन भी शामिल हैं.

आरबीआई कम कर चुका है ब्याज दर

फिलहाल इस समय रिजर्व बैंक इस बात को लेकर बहुत ज्यादा नाराज है कि बैंक रेपो दर में बहुत ज्यादा कटौती किए जाने के बाद भी ब्याज दर कम नहीं कर रहे हैं. रिजर्व बैंक 2019 में चार बार रेपो दर में कुल मिलाकर 1.10 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. इस वित्त साल में अप्रैल के बाद से अब तक केन्द्रीय बैंक 0.85 प्रतिशत की कटौती कर चुका है.

बैंक ने जुलाई में की थी समीक्षा

आईसीआईसीआई बैंक ने इससे पहले अपनी ब्याज दरों की जुलाई के पहले हफ्ते में समीक्षा की थी. उस समय बैंक ने ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी. रिजर्व बैंक 2019 में चार बार रेपो दर में कुल मिलाकर 1.10 प्रतिशत की कटौती कर चुका है