आइये जानते हैं घर पर पिज्जा बनाने की रेसिपी

पिज्जा देखते ही बच्चों से लेकर बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है ये होता ही इतना टेस्टी है कि कोई भी रोक नहीं पाटा खुद को बाजार में कई तरह के पिज़्ज़ा मिलते हैं जिन्हें सभी बड़े ही चाव से खाते हैं

लेकिन बाहर मिलने वाला पिज्जा स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है ऐसे में आप घर पर ही सरलता से पिज्जा बनाकर खा सकते है आज हम आपको ब्रोकली पिज्जा की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होगा तो चलिए जानते हैं घर पर पिज्जा बनाने की रेसिपी

सामग्री:

पिज्जा बेस- 1
प्याज- 1
ब्रोकोली- 1,1/2 कप (उबली  कटी हुई)
वर्जिन ऑलिव ऑयल- 1,1/2 टेबलस्पून
नमक- आवश्यकता अनुसार
शेडडर चीज- 2 कप
लहसुन का पेस्ट- 1 कली
मरिनारा सॉस- 1/4 कप

पिज्जा बनाने की रेसिपी:

* सबसे पहले ओवन को 400 डिग्री सेल्सियस पर प्रहीट करें तब तक आप प्याज को गोलाई आकार में काट लें

* बाउल में डेढ़टेबलस्पून वर्जिन ऑलिव तेल  लहसुन के पेस्ट को मिक्स करें

* फिर इस मिलावट को पिज्जा बेस पर लगाएं  इसे 10 मिनट तक बेक करें

* इसके बाद पिज्जा बेस पर वस्तु लेयर फैलाएं फिर इस पर ब्रोकली, नमक  कटे हुए प्याज डालें

* अब पिज्जा बेस को ओवन में 15 मिनट तक बेक कर लें जब वस्तु मेल्ट हो जाए तो इसे बाहर निकाल लें

* ओवन से बाहर निकालने के बाद आप इसे 6 स्लाइस में काट लें आपका पिज्जा बनकर तैयार है अब आप इसे मरिनारा सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें