आँखों को सुंदर बनाने के लिए करे ये आसान सा उपाय

अगर आप सिंपल मेकअप पसंद करते हैं तो इस तरह का आईलाइनर लगाएं। इसे लगाने के लिए लिक्विड आईलाइनर का प्रयोग करें। इसको आँखों के कोने से लेकर आँखों के बाहर तक एक हल्की सी लाइनर की लाइन लगाए।

 

विंगड आईलाइनर ग्लैमरस लुक देता है। इसे लगाने के लिए लिक्विड लाइनर लें। उसे आंखों के कोने से लेकर बाहर तक लगाए और और बाहर की तरफ आते हुए उसमे हल्की सी लाइन आँखों के बाहर तक लगाए।

कैट आईलाइनर बोल्ड लुक देता है। इसके लिए जेल आईलाइनर का उपयोग करें। इस तरह के आईलाइनर को आँखों के कोने में तो पतला लगाया जाता हैं लेकिन जैसे ही लाइनर बाहर की तरफ आता हैं ये मोटा होता जाता हैं। इसके बाद आँखों के नीचे लाइनर की पतली लाइन लगाए और उसे आँखों के ऊपर निकली हुई लाइन से मिला दें।

हर लड़की चाहती हैं की उसकी आंखे भी खूबसूरत लगे. जिसको लेकर वे तरह तरह के मेकअप करती हैं। लेकिन इन सब मेकअप में सबसे खास होता हैं.

आईलाइनर क्युकि आईलाइनर आपकी आँखों को खूबसूरत बनाने के साथ साथ बड़ी भी दिखाता हैं. अगर आप भी चाहते हैं आँखों को खूबसूरत बनाना तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपनी आँखों को खूबसूरत बना सकते हैं।