असम से अरैस्ट हुई आतंकी संगठन की दो कट्टर महिला आतंकी, जानिए कैसे …

असम में आतंकी संघठन NDFB (S) में शामिल दो कट्टर महिला आतंकियों को सेना ने हथियार सहित हिरासत में ले लिया है प्रतिबंधित संगठन NDFB (S) में गरीब ग्रामीण स्त्रियों को बहला फुसला कर भर्ती करने की अभियान में जुटा था दोनों हार्डकोर महिला आतंकवादियों को सेना ने अरैस्ट कर लिया है

Image result for महिला आतंकी

असम में आतंकी संघठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस ) की दो कट्टर महिला आतंकवादियों को भारतीय सेना के रेड हॉर्न्स इकाई ने असम पुलिस के साथ चिरांग जिले के पंबारी में ऑपरेशन चलाकर हिरासत में लिया है असम में आतंकी संगठनों में गरीब ग्रामीण स्त्रियों को शामिल करने के अभियान का पर्दाफाश हो गया है पुलिस ने बताया है कि दोनों महिलाएं एनडीएफबी का हार्डकोर आतंकवादी हैं जिनका प्रशिक्षण नागालेंड के जंगलों में कराई गई थी  असम के चिरांग जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब स्त्रियों को प्रतिबंधित आतंकी संघठन एनडीएफबी एसके बाथा  बिदाई गुट में बहला फुसलाकर भर्ती कराने के इरादे से नागालैंड से दोनों कट्टर महिला आतंकियों असम के चिरांग जिले पहुंचाया गया था

सेना द्वारा अरैस्ट की गई दोनों महिला आतंकियों के नाम रोटिमा बोर्गॉयरी उर्फ बी रमई (संयुक्त सचिव, महिला कल्याण  42 बैच की प्रशिक्षक) 40 बैच एनडीएफबी (एस) कैडर जूली बासुमतरी उर्फ बी जीरी ,42 बैच एनडीएफबी (एस) कैडर बताए गए हैं