अवैध सोने की खदान ढहने से तीन श्रमिक की मौत, 13 घायल

इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में एक अवैध सोने की खदान के ढहने की घटना में तीन श्रमिक की मौत हो गई, 13 घायल हो गए और दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना मंगलवार की रात घटी।

खदान के खराब ढांचे और श्रमिकों द्वारा अत्यधिक गड्ढे खोदने को इसका कारण माना जा रहा है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा बाकन गांव में हुआ। बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा, “ऐसा माना जा रहा है कि 60 से अधिक श्रमिक खदान के ढहने के दौरान गिरी मिट्टी, चट्टानों के टुकड़ों से चोटिल हुए। फिलहाल 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।”