अर्थशास्त्री श्रीनिवासन का 85 वर्ष की आयु में निधन

 

अर्थशास्त्री टीएन श्रीनिवासन का शनिवार की रात चेन्नई में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके बेटे के अमेरिका से आने का इंतजार किया जा रहा है. अर्थशास्त्र के विकास से लिए श्रीनिवासन को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.Image result for अर्थशास्त्री श्रीनिवासन

वह वर्ष 1977-1980 तक वर्ल्ड बैंक में डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के स्पेशन एडवाइजर भी रह चुके हैं. वह बीते कई वर्षों से शिक्षक के तौर पर कार्य कर रहे थे. उन्होंने एमआईटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी  भारतीय स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट में कार्य किया है.

उन्होंने व्यापार के  उदारीकरण पर प्रोफेसप जदगीश भगवती के साथ एक रिसर्च पेपर भी लिखा था. जो 1991 में मनमोहन सिंह की टीम में सुधारों का आधार बना.

उनके निधन की बात सुनकर कांग्रेस पार्टी नेता  पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बोला कि करीब 5 दशकों से वह कई लोगों के लिए सच्चे गुरु साबित हुए. उन्होंने लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाने की कभी लालसा नहीं दिखाई. वह एक प्रेरणा थे.