BRISBANE, AUSTRALIA - NOVEMBER 21: Rishabh Pant of India bats during game one of the International Twenty20 series between Australia and India at The Gabba on November 21, 2018 in Brisbane, Australia. (Photo by Albert Perez/Getty Images)

अय्यर ने सुलझाई चौथे नंबर की गुत्‍थी, पंत का नहीं कटा पत्ता

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) प्रारम्भ होने से पहले टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी समस्या चौथे नंबर को लेकर थी वर्ल्ड कप के दौरान भी इस समस्या ने टीम का पीछा नहीं छोड़ा टूर्नामेंट समाप्त पंतहोने के बाद टीम प्रबंधन की ओर से ऋषभ (Rishabh Pant) को डंके की चोट पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर पेश किया गया इससे पहले विजय शंकर (Vijay Shankar)  केएल राहुल (KL Rahul) को इस बैटिंग पोजिशन का दावेदार बताया जा रहा था

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध सेमीफाइनल की शिकस्त के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी उसके बाद टीम का पहला दौरा वेस्टइंडीज का रहा, जिसमें उसने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की पहला वनडे बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज की दूसरा वनडे प्रारम्भ होने से पहले ही भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट चौथे नंबर के लिए पूरी तरह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन करता है

यही वजह रही कि इस इस मुकाबले में टीम का भाग रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर पर उतारा गया चौथे नंबर पर उतरे पंत ने बेहद ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल अपना विकेट गंवाया वो कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर 35 गेंद में 20 रन बनाकर पैवेलियन लौटे पंत ने सेट होने के बाद गेंद की लाइन पर आने के बजाए अजीबोगरीब अंदाज में क्रॉस बैट से शॉट खेला जिसकी वजह से वो बोल्ड हुए

वहीं पांचवें नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पूरी परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की  मंझे हुए बल्लेबाज की तरह विराट कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया इस दौरान उन्होंने सिंगल-डबल लेकर रनगति बनाए रखी  बीच-बीच में मिली बेकार गेंदों को समय-समय पर बाउंड्री के बाहर भी पहुंचाया श्रेयस इस मैच में वैसे ही खेले, जैसे चौथे नंबर की अहम स्थान किसी बल्लेबाज को खेलना चाहिए श्रेयस भले ही अभी तक चौथे नंबर पर एक बार भी न खेले हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी शैली इस स्‍थान के लिए बिल्कुल उपयुक्त है

ऋषभ पंत ने अपने करियर में 11 वनडे की 9 पारियों में 25.44 के छोटी औसत से 229 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन है, जबकि हड़ताल रेट 97.03 का है वहीं 18 टी-20 मैचों में 21.57 की औसत से उनके नाम 302 रन दर्ज हैं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 65 रन जबकि हड़ताल रेट 124.27 का है 9 वनडे पारियों में छह बार पंत चौथे नंबर पर उतरे हैं, इनमें उन्होंने 152 रन बनाए दो बार वे पांचवें नंबर पर उतरे  क्रमशः 24  36 रन बनाए जबकि छठे नंबर पर एक बार खेलते हुए 17 रन की पारी खेली

श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आठ वनडे मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 281 रन बनाए हैं इनमें से दो पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका तक नहीं मिला था उन्होंने पांचवें नंबर पर तीन पारियां खेलकर एक अर्धशतक के साथ 119 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर तीन पारियां खेलकर दो अर्धशतकों के साथ 162 रन बनाए कुल छह पारियों में उनका औसत 46.83 जबकि हड़ताल रेट 98.25 का है सर्वाधिक स्कोर 88 का है   वहीं, 6 टी-20 मैचों में उन्होंने करीब 17 की औसत  103.75 के हड़ताल रेट से 83 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन है

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को देखना चाहते हैं उन्होंने साफ बोला है कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी की तरह पांचवें या छठे नंबर पर खेलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं उन्होंने बोला कि पांचवें नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने मिले मौके को बखूबी निभाया मुझे लगता है कि उन्हें नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए

कैप्टन विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद बोला था कि श्रेयस अय्यर ने दूसरा छोर अच्छी तरह संभाले रखा  मुझ पर से दबाव कम करने में मदद की