अमेरिका से 72,000 सिग सोर असॉल्ट राइफल्स खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण की ओर अहम कदम उठाते हुए अमेरिका से करीब 72,000 सिग सोर असॉल्ट राइफल्स खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसआईजी सॉयर राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी। जिनका इस्तेमाल चीन के साथ लगती करीब 3,600 किलोमीटर लंबी सीमा पर तैनात जवान करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अगले साल तक ये राइफलें सेना के जवानों के हाथों में होंगी। इन्हें इंसास राइफल से रिप्लेस किया जाएगा। ऐसी ही राइफलों का इस्तेमाल अमेरिका और कई यूरोपीय देशों की सेनाएं कर रही हैं। एक साल के अंदर अमेरिकी फर्म इन्हें भारत को उपलब्ध करा देगी।

अक्टूबर, 2017 में सेना ने 7 लाख राइफल, 44,000 लाइट मशीन गन (एलएमजी) और 44,660 कार्बाइन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। सेना ने करीब 18 महीने पहले इशापुर स्थित सरकारी राइफल फैक्ट्री द्वारा निर्मित असॉल्ट राइफलों को खारिज कर दिया था क्योंकि वे परीक्षण में नाकाम रही थीं। इसके बाद सेना ने वैश्विक बाजार में राइफलों की तलाश शुरू की थी।